Smart study time table for students

Smart study time table for students - 10-12 घंटे पढने का टाइमटेबल

10- 11 घंटे पढने का टाइमटेबल

Perfect time table for students




वैसे तो हर विद्यार्थी को अपना टाइम टेबल स्वयं बनाना चाहिए. फिर भी आप लोग इस टाइमटेबल को एक बार जरुर देख सकते है.

मान लीजिये आप सुबह 6 बजे उठते है. तो आपका टाइमटेबल वहीँ से शुरू होता है
Daily study time table for students
सुबह 6 – 7
study time table
उठिये ब्रश कीजिये और ब्रेकफास्ट कीजिये. उसके बाद अपनी किताब,नोटबुक,पेन,एक बोतल पानी और अपनी जरुरत का सारा सामान अपनी मेंज पर लाकर रख लीजिये.
सुबह 7-10
study time table
याद करने वाले विषय पढ़े क्योंकि सुबह समय आपका मस्तिक तेजी से कार्य करता है.
10 से 12
study time table
नहाइये और लंच कीजिये और अपने अन्य कार्य भी आप इस टाइम कर सकते है.
12 से 2
study time table
फिर से 2 घंटे जम के पढाई कीजिये.
2 से 3
study time table
आराम कीजिये या फिर इस समय आप अपना फ़ोन भी यूज़ कर सकते है.
3 से 5
study time table
इस समय आपको नीदं जरुर सता सकती है. इसलिए याद करने वाले विषय न पढ़े. ऐसे विषय पढ़े जो आपको पेन चलाने पर मजबूर करें. जैसे – गणित या फिर बायो कमेस्ट्री, रीजनिंग, जैसे विषयों को पढ़ें.
5 से 6:30
study time table
हल्का नाश्ता करें. बाहर टहलने जाएं. थोड़ा खेलकूद करें. याद रहें इस समय अपना फ़ोन यूज़ न करें और इस समय घर में भी न रुके टहलने अवश्य जाएं.
6:30 से 9
study time table
यह समय आप सभी के लिए अधिक लाभकारी हो सकता है. इस समय पढाई अच्छी होती है. इसलिए समय को व्यर्थ न करें और पढाई पर फोकस करें.
9 से 10
study time table
भोजन करें और कुछ देर टी.वी.या फोन देख सकते है.
10 से 11:30
study time table
इसमें 10 से 11 दिन भर में जो पढ़ा उसका रिवीजन कीजिये और 11 से 11:30 अगले दिन जो टॉपिक्स पढना है उसकी एक सूंची नोट करके रख लीजिये.
11:30 से 12
study time table
अपना फोन यूज़ कीजिये,अपने दोस्तों से चैटिंग कीजिये,गाने सुनिए,जो भी आप करना चाहे कीजिये. पर 12 बजे ध्यान से सो जाइये.
फिर अगले दिन सुबह उठकर यही दिनचर्या फॉलो कीजिये.

All Gk Tricks - Click here

Post a Comment

और नया पुराने