New District of Madhya Pradesh


मध्यप्रदेश में 3 नए जिले बने 

Latest MP GK
आज दिनांक  - 18 मार्च 2020 को  माननीय कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में 3 नए जिलों का गठन करने जा रही है. जिसका विवरण निम्न प्रकार है - 


1.नागदा - NAGDA JILA

  1. नागदा मध्यप्रदेश का 53 वां जिला बनने जा रहा है .
  2. वर्तमान में नागदा उज्जैन जिला से अलग होकर नया जिला बन गया है.
  3. नागदा उज्जैन से 30 मील दूर चम्बल नदी के तट पर बसा है. 
  4. नागदा उज्जैन की तहसील है. 
  5. नागदा में 11 वीं शताब्दी में बना 'सास -बहु' मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.
  6. विधायक दिलीप सिंह गुर्जर की मांग के आनुसार नागदा को जिला घोषित किया गया है.
  7. यह उज्जैन संभाग के अंतर्गत आता है.
  8. नागदा किसी भी राज्य से सीमा नहीं बनाता है.
  9. नागदा का क्षेत्रफल 120 वर्ग किलोमीटर है.
  10. नागदा से NH79 गुजरता है.
  11. यह उज्जैन से अलग होकर नया जिला बना है.


2.मैहर जिला - Maihar Jila

  1. मैहर सतना जिले से अलग होकर नया जिला बना है.
  2. यह पूर्व में सतना जिला का नगर था.
  3. जनसँख्या -  34,347 ( 2011 के जनगणना के अनुसार)
  4. यह अलाउदीन खा संगीतकार एवं माँ शारदा देवी नगरी के लिए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है.
  5. माँ शारदा देवी मंदिर से आल्हा -उदल का जलाशय दिखाई पड़ता है.
  6. पुरुष साक्षरता  72% और महिला साक्षरता 56% है.
  7. विधायक नारायण त्रिपाठी के मांग पर मैहर को जिला घोषित किया गया है.
  8. मैहर सीमेंट फैक्ट्री के लिए विख्यात है.

3.चाचौड़ा जिला - CHACHAUDA Jila 

  1. चाचौड़ा को गुना से अलग कर नया जिला बनाया गया है.
  2. यह गुना की तहशील एवं विकासखंड है.
  3. इसका प्राचीन नाम चंपावती है.
  4. विधायक लक्ष्मण सिंह की मांग पर चाचौड़ा को जिला घोषित किया गया है.

Post a Comment

और नया पुराने