Windows 7 ke keyboard ke keys ko kaise unlock kare

keyboard button not working | keyboard keys ko unlock kare

keyboard button not working

दोस्तों हम सभी Computer  को चलाते हैं और कंप्यूटर चलाते समय हमें कभी न कभी Computer  से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ता है । वैसे तो कंप्यूटर में बहुत सारी समस्याएं आती रहती है लेकिन यदि  हमें कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का ज्ञान हो तो हम बड़ी आसानी से Computer की समस्या को समाप्त कर सकते है । फिर चाहे वह Operating System Windows 7 हो या Windows 8,10,XP,Vista कोई भी । तो दोस्तों आज हम यह जानेंगे कि यदि आपके Computer की Keyboard की बटन काम नहीं कर रही है या लॉक हो गई है तो उस समस्या को हम कैसे सुधारते है।

दोस्तों Computer की Keyboard का लॉक हो जाना या Keyboard का काम न करना इसके 2 कारण हो सकते है-
  •  CPU से Keyboard का Plug Disconnect हो जाना -   डेस्कटॉप Computer या Laptop में लगे External Keyboard में कभी - कभी हमें यह समस्या देखने को मिलती है कि हमारा Keyboard अचानक से काम करना बंद कर देता है । उसका कारण  है Keyboard का  Plugin का Disconnect हो जाना । तो अब हमें keyboard को चलाने के लिए उसे दोबारा कनेक्ट करना होगा । लेकिन keyboard की वायर को सबसे पहले हम जान लेते है - Keyboard की वायर में Plug दो प्रकार से होते है पहला -  USB और दूसरा पिन की तरह होता है यदि आपके कीबोर्ड की वायर में लगा Plug पिन की तरह है तो उसे आप साफ करके दोबारा अपने CPU या Laptop में लगा दे और यदि USB Plug है तो हमें सबसे पहले अपने CPU या  Laptop में USB सॉकेट से Keyboard के Plug को एक बार उसे निकाल कर उसे अच्छी तरह से साफ़ करना है लेकिन साफ़ करते समय हमें वायर में लगी USB कनेक्टर के अन्दर माउथ से एक हल्की सी हवा का झोका देना है और उसके बाद उसे USB सॉकेट में लगा देना है अब आपका keyboard काम करने लगेगा । चित्र के माध्यम से भी आपको समझाया गया है ।
USB Socket
some keys not working on laptop
  • Keyboard में Num Lock बटन का ऑफ होना - दोस्तों जब हम Computer चलाते है तो कभी - कभी हमारा keyboard की Numeric बटन या संख्यात्मक बटन काम नहीं करती है लेकिन  इसके अलावा सभी बटन काम करती है ।  तो ऐसी समस्या को समाप्त करने के लिए आपको सिर्फ अपने keyboard से Num Lock बटन को On करना है ऑन करने के लिए सिर्फ आपको Num लॉक बटन को एक बार दबाना जैसे ही Num Lock बटन को आप दबायेंगे तो Num Lock बटन में एक छोटी से लाइट ऑन हो जाएगी । इसका मतलब है कि आपका Num लॉक बटन ऑन है और अब आपके keyboard की संख्यामक बटन काम करने लगेगी । चित्र के माध्यम से भी आपको समझाया गया है ।
keyboard keys locked

keyboard button not working

Post a Comment

और नया पुराने