हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है आज हम जानेगे की Social Media Marketing क्या है और कैसे करे यहाँ में आपको बहुत ही आसान तरीके से बताऊंगा social media marketing करके आप अपने बिज़नेस को कैसे आगे ले जा सकते है

दोस्तों जैसा आप जानते है की आज कल सोशल मीडिया बहुत ही पॉपुलर है और लोग अपना सबसे ज्यादा वक़्त सोशल मीडिया वेबसाइट पर ही देते है जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Youtube तो ऐसे में अगर आप अपने प्रोडक्ट या फिर अपने बिज़नेस की social media पर marketing नहीं कर रहे है तो आप सबसे बड़ी भूल कर रहे ho

इसलिए आपको अभी से अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया में प्रमोट करना है और ये आगे भी काफी पॉपुलर रहने वाला है इसलिए आज में आपको social media marketing strategy बताऊंगा जिसको इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को काफी लगे ले जा सकते है

 

Social Media Marketing in Hindi

दोस्तों सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है में आपको एक आसान तरीके से बताता हु Social Media Marketing वो जगह या प्लेटफार्म है जिसके जरिये हम अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को सभी लोगो यानि ऑडियंस के सामने रखते है या promote करते है ऐसे सोशल वेबसाइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, पिनटेरेस्ट, लिंक्डइन आदि तो इन सभी होने वाली क्रियाओं को सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है और ये एक Off Page Seo का एक भाग है

Example 2:- मान लीजिये अगर आपका कोई स्टोर है और आपका कोई कस्टमर आपकी शॉप पर नहीं आ सकता लेकिन अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक्टिव तो वही कस्टमर आपको फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया

वेबसाइट पर आके आपके प्रोडक्ट्स को देख सकता है वहां से आपको मैसेज करके वो आपसे प्रोडक्ट या कोई भी service ले सकता है तो ये सब प्रोसेस भी सोशल मीडिया मार्केटिंग का ही हिस्सा है

दोस्तों सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा माध्यम है लोगो को अपने बिज़नेस या brand awareness कराने का तो आपको इसको serious लेना है अगर आप अपने business-sales को बढ़ाना चाहते हो आगे हम बात करेंगे आप किस किस तरीको से अपने business-reach को बड़ा सकते हो

Social Media Marketing कैसे करे हिंदी ?

दोस्तों यहाँ में आपको बताने वाला हु की आप अपने business को किन किन तरीको से promote यानि marketing कर सकते हो या और आपको कौन कौन सी marketing strategy को अपनाना है जिस से आप भी और बड़ी कम्पनीज की तरह आगे बाद सकते हो तो चलिए जान लेते है वो कौन कौन से तरीके हो सकते है

Social Media Marketing Kaise Kare

दोस्तों यहाँ में आपके लिए Social Media Marketing के ऊपर एक वीडियो दाल रहा हु जिस से आपको समझने में काफी आसानी हो जाएगी वैसे ये वीडियो Intellectual Indies यूट्यूब चैनल से लिया गया है

Research on Competitors

दोस्तों आपको अपने competitor पर रिसर्च करनी है की वो क्या कर रहे है जिस से वो अपने बिज़नेस को आगे बड़ा रहे है आपको उन सभी चीज़ो पर नज़र रखनी है और ये भी रिसर्च करे की आपकी ऑडियंस को क्या चाहिए मतलब आप अपनी ऑडियंस की डिमांड को जाने और फिर उसको अपने बिज़नेस में अपनाये जिस से आप अपनी सेल्स को बड़ा सकते हो

Content Planning पर ध्यान दे

दोस्तों आप जब भी किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट में अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट में बारे में बताते है तो आपको एक अच्छा और शार्ट कंटेंट लिखे जिस से जो आप जानकारी अपने ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हो वो एक दम साफ शब्दों में हो

और लोगो को वो पड़ने के कोई परेशानी भी ना हो और फिर आपको उस कंटेंट को सभी जगह प्रमोट करना है चाहे जो सोशल मीडिया वेबसाइट हो या कोई भी प्लेटफार्म हो आपको अपने बिज़नेस को हर जगह फैलाना है कंटेंट प्लानिंग करके

 

Social Media Business Page बनाये

दोस्तों आपको अपने बिज़नेस का हर सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक बिज़नेस पेज बनाना है जिस से आप अपनी कंपनी को एक ब्रांड बना सकते है यानि ऑनलाइन अपने बिज़नेस की एक अलग पहचान बना सकते है

तो आपको हर पॉपुलर सोशल वेबसाइट पर अपना एक बिज़नेस पेज बनाना है जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Tiktok जिस से आप अपनी ऑडियंस के साथ interact कर सकते है और उनकी जरुरत को जानके उसपर काम करके अपने बिज़नेस को नई बुलंदियों तक ले जा सकते है

Business Advertisement करे

दोस्तों सिर्फ एक अच्छा कंटेंट लिखने से ही काम नहीं हो जाता अगर आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाना है तो आपको इन सब चीज़ों पर invest करना होगा और सभी बड़ी से बड़ी ब्रांड भी अपनी sales को बढ़ाने के लिए सभी पॉपुलर ad-network वेबसाइट जैसे Google Ads, Facebook Ads, Linkdine Ads

इन सभी एड्स नेटवर्क में आप अपनी बिज़नेस की ads चलाके अपनी ऑडियंस और सेल्स को काफी बड़ा सकते है और इस से सभी आपके बिज़नेस को धीरे धीरे जानेगे और पहचानेगे और फिर आपका बिज़नेस एक ब्रांड बन जायेगा

Consistency बनाये रखे

दोस्तों आपको हमेसा अपनी सोशल मीडिया pages पर रोज कुछ न कुछ अच्छा और creative post लिखना है जिस से आपके सभी ऑडियंस को उस पोस्ट से आपके business के बारे में और ज्यादा जानकारी मिले इसलिए आपको daily अपने सभी सोशल वेबसाइट पर active रहना है

और यहाँ सबसे महतवपूर्ण बात ये है की आपका काम सिर्फ पोस्ट डालने पर ही ख़तम नहीं होना चाहिए समय समय पर आपका ये देखना होगा की आपकी कौन सी पोस्ट पर सबसे ज्यादा ऑडियंस का response यानि सबसे ज्यादा कौन सी पोस्ट पर लोगो का ज्यादा engagement हो रहा है और सभी लोगो के comments का अच्छे से जवाब दीजिये ताकि आपकी ऑडियंस आपसे जुडी rahe

Use Trending Hashtag

दोस्तों आप जब भी किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपने काम यानि बिज़नेस में related कोई पोस्ट लिखते है तो हमेसा उस से पहले देख ले की आजकल उस particular सोशल मीडिया वेबसाइट पर कौन कौन से tags trending पर जा रहे है

और फिर वही सारे ट्रेंडिंग टैग्स आपको अपने पोस्ट में भी डालने है जिस से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास जाये और इस से आपको काफी अच्छी मात्रा में ऑडियंस और कस्टमर मिलने की सम्भावना है

Use Infographics For Social Media

दोस्तों अपने सोशल मीडिया पेज के लिए हमेसा infographics images का इस्तेमाल जरूर करे इस से आपके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और इसको इस्तेमाल करने से user-engagement काफी अच्छा रहेगा

जिस से आपको अपने बिज़नेस को लोगो तक ले जाने और उनको समझाने के लिए इंफॉरग्रॅफिक सबसे अच्छी technique है और बड़ी कम्पनीज भी अपने सोशल मीडिया की engagement को बढ़ाने के लिए और लोगो को अपने बिज़नेस के प्रति आकर्षित करने के लिए इन्फोग्राफिक का इस्तेमाल करती है

Research on Marketplace Insights

दोस्तों अगर आपको अपने बिज़नेस को सबसे आगे तक ले जाना है तो आपको मार्केटिंग रिसर्च करनी होगी की आपके competitor किस किस marketing-strategy को अपना रहे है जिस से उनको अपने व्यापर में काफी फायदा हो रहा है और अपनी audience-need को भी analyse कीजिये

की उनको किस तरह की जानकारी, सर्विस या प्रोडक्ट चाहिए जिस से आपकी ऑडियंस का फायदा हो सके तभी आपका बिज़नेस भी grow  करेगा और आपको लॉयल customer मिलेंगे और फिर उन सभी अच्छे कस्टमर्स से आपके बिज़नेस को भी फायदा hoga

Benefits of Social Media Marketing Hindi

दोस्तों अगर आप अपने ब्रांड की ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते है तो सबसे पहले सभी कंपनी और ब्रांड सोशल मीडिया वेबसाइट पर ही सबसे ज्यादा मार्केटिंग करते है क्यूंकि इसके काफी सरे फायदे होते है जो में आपको आगे बताने वाला hu

Quick Result Compare To Other Platform

जी हाँ दोस्तों एक सोशल मीडिया प्लॅटफॉम ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आपको अपने बिज़नेस में काफी जल्दी रिजल्ट मिलता है क्यूंकि आजकल सोशल मीडिया का ही जमाना है और लोग भी सबसे ज्यादा इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते है इसलिए आपको इसमें और प्लेटफार्म के बजाये फ़ास्ट रिजल्ट मिलता है

Social Media Marketing Hindi

Brand Awareness

जी हाँ अगर आप लोगो को अपने ब्रांड या प्रोडक्ट के बारे में अवगत कराना चाहते है तो सोशल मीडिया से बढ़िया जगह आपके लिए सायद ही कुछ हो सकता है यहाँ आप अपनी टारगेट ऑडियंस से साथ सीधे interact कर सकते है और उनको अपने बिज़नेस के बारे में बता सकते है

More Traffic on Website

social media marketing करने का सबसे बड़ा फायदा ये भी है की आप यहाँ से आप काफी अच्छी मात्रा में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ट्रैफिक ले सकते है और अगर एक बार आपकी सोशल मीडिया पर ऑडियंस अच्छी खासी बन गयी हो तो आप इस से काफी ज्यादा पैसा भी कमा सकते है और आजकल काफी सारे ब्लॉगर भी ऐसा करते है

Improve Ranking On Search Engine

जी हाँ दोस्तों आजकल गूगल या किसी भी सर्च पर रैंक करने के लिए सबसे महतवपूर्ण होता की आपकी पोस्ट या वेबसाइट का social engagement कितना है और गूगल रैंकिंग में भी यह काफी महतवपूर्ण होता है की आप जो भी पोस्ट पब्लिश क्र रहे हो उसे कितने लोग आ रहे है और कितना आपका पोस्ट शेयर हो रहा है इस से आपकी रैंकिंग में काफी ज्यादा बदलाव आता है

Higher Sale Conversation

सोशल मीडिया का एक और सबसे बड़ा फायदा है की आपको यहाँ सबसे ज्यादा high-conversation होने की सम्भावना है अगर आपका कोई प्रोडक्ट या services है तो आपको सोशल मीडिया वेबसाइट पर सबसे ज्यादा फायदा होगा क्यूंकि यही पर सबसे ज्यादा लोग active रहते है इसलिए यहाँ आपको सबसे ज्यादा conversation-rate milega

Low Cost

दोस्तों और दूसरे प्लेटफार्म को देखा जाये तो आप सोशल मीडिया वेबसाइट पर बहुत ही कम पैसे में अपने बिज़नेस की प्रमोशन कर सकते है जिसकी cost आपको दूसरे जगह से काफी कम पड़ती है और यहाँ आपको सबसे अच्छा और जल्दी रिजल्ट भी मिलता है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्रांड के बारे में जान पाते है

More Brand Trust

जी हाँ दोस्तों अगर आपको अपने बिज़नेस या ब्रांड को और आगे बढ़ाना है तो सबसे पहले आपको अपने ब्रांड के प्रति लोगो के दिल में विश्वास बनाना है की आपका बिज़नेस authoritative और trustworthy है क्युकी आजकल ऑनलाइन काफी ज्यादा scam होता है इसलिए लोग किसी भी चीज़ पर बहुत जल्दी विश्वास नहीं करते

इसलिए आपकी loyalty (ईमानदारी) ही लोगो के दिल में आपके ब्रांड के प्रति विश्वास दिलाएगी और धीरे धीरे आप काफी आगे बढ़ जायेगे

Social Media Marketing Tools Hindi

दोस्तों अगर आप भी अपने बिज़नेस को जल्दी से grow करना चाहते है तो में आपको यहाँ कुछ ऐसे best social media marketing tools बताने वाला हु जिसको आप इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को काफी अच्छे से आगे पंहुचा सकते हो इन्हे marketing-tools की मदद से

  • Zoho Social

  • Canva

  • Agorapulse Management Tool

  • PostPlanner

  • Hootsuite

  • Sendible

  • SproutSocial

FAQ on Social Media Marketing in Hindi

दोस्तों यहाँ हम सोशल मीडिया मार्केटिंग के related पूछे जाने वाले सवालो जा जवाब देने की कोशिस जरूर जिसे अक्सर सभी लोग गूगल में ढूंढ़ते है

How do I start social media marketing?

दोस्तों अगर आपका कोई बिज़नेस, प्रोडक्ट या कोई सर्विस आप देते है तो सबसे पहले अपनी targeted audience को ढूंढे और उसके बाद अपने goals सेलेक्ट करे उसके बाद अच्छा क्वालिटी कंटेंट अपनी ऑडियंस को दे और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को जाने तभी आपका बिज़नेस grow करेगा

How effective is social media marketing?

दोस्तों जैसा की मेने आपको बताया है की आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और ये सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड की मार्केटिंग का एक बहुत ही powerful तरीका माना जाता है और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोग active होते है तो आप इसकी मदद से अपने ब्रांड की loyalty को ज्यादा कर सकते है

और इस से कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा अपनी प्रोडक्ट की सेल्स कर सकते है और सोशल मीडिया आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस के साथ connect करने का सबसे जबरदस्त साधन है

How social media is good for business?

दोस्तों जैसा की मेने आपको बताया यहां लोग सबसे ज्यादा वक़्त बिताते है और सोशल मीडिया वेबसाइट का ये सबसे बड़ा फायदा है की आप अपनी targeted audience के साथ सीधा connect कर सकते है और अपने बिज़नेस की ब्रांड को कम समय में बड़ा सकते है

What is the role of social media in marketing?

दोस्तों जैसा मेने आपको बताया सोशल मीडिया एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म है अपनी ऑडियंस के साथ सीधा जुड़ने के लिए और सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Linkdine इन वेबसाइट पर अपने बिज़नेस और ब्रांड की मार्केटिंग करने को ही सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है

Role of Social Media in Digital Marketing ?

दोस्तों सोशल मीडिया एक डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा यानि पार्ट है जिस से आप अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट को ग्लोबल ऑडियंस के साथ जुड़ पाते है और अपने बिज़नेस की ब्रांड awareness को बड़ा सकते है जिस से आपको काफी फायदा होता है

Final Words on Social Media Marketing

दोस्तों आशा करता आपको समझ आ गया होगा की social media marketing kya hai और आप आप किन किन marketing strategy  का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को प्रमोट करके एक अच्छा बिज़नेस नेटवर्क बना सकते है दोस्तों सोशल मीडिया में बहुत potential है

इसलिए सभी बड़ी बड़ी ब्रांड भी अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट करती है क्यूंकि उन्हें पता की उनको यहाँ से काफी फायदा होने वाला है इसलिए आप भी आज से ही सोशल मीडिया पर active हो जाइये और अपने बिज़नेस को आगे ले जाइये


Post a Comment

और नया पुराने