jio recharge kaise kare

jio recharge kaise kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगें की हम JIO का Rechrge अपने मोबाइल से कैसे कर सकते है ?

JIO का Recharge कैसे करें - 

दोस्तों कभी न कभी हमारे मन में एक ख्याल जरुर आता है की हम अपने मोबाइल का recharge खुद करें. कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है. और उन्हें यदि अपना JIO का recharge करवाना हो तो वो किसी 

शॉप पर जाते है और वहां से अपना नंबर का recharge करवा लेते है. तो ऐसे में जो भी recharge का कमीशन होता है वो शॉप वाले को मिल जाता है.

तो आज के इस पोस्ट में हम ये जानेगें कि किसी भी शॉप में जाए बिना हम अपने मोबाइल का recharge कैसे कर सकते है ? फिर चाहे वो JIO का recharge हो या किसी अन्य टेलिकॉम कम्पनी का recharge जैसे -Airtel,Vodafone,Idea,BSNL आदि.

दोस्तों आप ऑनलाइन recharge कर सकते है. कई लोग ऑनलाइन recharge करने से घबराते है कि उन्हें कोई परेशानी न हो जाए. पर ऐसी कोई बात नहीं है आप online recharge कर सकते है. और तो और आपको online recharge करने से  बहुत सारे फायदे भी है. 

जैसे -  समय - समय पर recharge के ऑफर आते रहते है जिससे आपको recharge करने में Discount भी मिलता है. 

  • recharge करने के साथ -  साथ आपको ऑफर के अनुसार recharge में cashback भी मिलता है.
  • आपको रिचार्ज  के लिए शॉप में जाने से छुटकारा मिल जाता है.

तो दोस्तों यहाँ पर आज मै आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने जिओ नंबर को खुद से कैसे recharge कर सकते है - 

दोस्तों किसी भी मोबाईल नंबर को Recharge करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक बैंक account और उसका ATM card होना जरुरी है. और साथ है आपके बैंक अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग सेवा चालू हो. एवं आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए.

  • उसके बाद आपकों मोबाइल में प्ले स्टोर से Paytm Application को इनस्टॉल करना है इनस्टॉल करने के बाद उसे Register करना है. 

  • रजिस्टर करने बाद आपके paytm अकाउंट की KYC को कम्पलीट करना है. फुल KYC करवाने के के लिए आपको paytm KYC सेंटर जाना होगा उसके लिए आप paytm में अपने जिलें का KYC सेंटर सर्च कर सकते है.
  • फुल KYC के लिए आपको डॉक्यूमेंट में Adhar card,Voter ID card,PAN card इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट और और 2 फोटो आपको ले कर जाना होगा.
  • आप Mini KYC खुद अपने मोबाइल से कर सकते है उसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी लेकिन उसमें आपकी लेन - देन की लिमिट 10000 तक होगी.
  • इसके बाद पासबुक में क्लिक करना है.

  • पास बुक में क्लिक करने के बाद आपको Paytm Wallet में क्लिक करना है. 



  • paytm वॉलेट में क्लिक करने के बाद आपको Add money to Paytm Wallet में क्लिक करना है. 

  • इसके बाद आपको जितना amount paytm में add करना चाहते है वो amount लिखना है. इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है. 
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद आपको डेबिट कार्ड पर क्लिक करना है इसके बाद अपने डेबिट card का नंबर और Expiry date एवं CVV नंबर डालना है और पे बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको pay बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा उसको आपको डालना है.
  • इसके बाद आपके paytm वॉलेट में आपके द्वारा डाला गया amount add हो जायेगा.

तो दोस्तों अभी तक आपने अपने paytm वॉलेट में अपने खाते से पैसे कैसे add करें ये सीखा है. चलिए अब जान लेते है कि paytm वॉलेट से recharge कैसे करते है ?

  • आपको paytm में recharge& pay Bills पर क्लिक करना है.

  •  उसके बाद Prepaid/Postpaid पर क्लिक करना है.

  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको ऑपरेटर को select करना है अर्थात आपका नंबर किस टेलिकॉम कम्पनी का है जैसे -  एयरटेल, वोडाफोन, जिओ आदि 
  • उसके बाद आप कितने रूपये का Recharge करना चाहते है वो select करना है. आप अपने नंबर के ब्राउज प्लान्स भी देख सकते है उसके लिए आपको Browse Plans पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद Proceed to recharge पर क्लिक करना है.उसके बाद Proceed to pay पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको select option to pay आएगा तो आपको paytm वॉलेट को select करना है. आप चाहे तो डायरेक्ट यहाँ से डेबिट card से pay कर सकते है.
  • उसके बाद आपको pay बटन पर क्लिक करना है. अब आपका recharge हो चूका होगा और आपको Successful recharge का massage भी आ चूका होगा. 

Google pay se Jio recharge kaise kare

Google pay
दोस्तों google pay से recharge करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट एवं उसका एटीएम card होना जरुरी है और साथ ही बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है.
  • इसके बाद आपको google play स्टोर से google pay app को install करना है. install करने के बाद उसे ओपन करना है. 
इसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है और next करना है.इसके बाद आपका जीमेल एड्रेस automatic ले लेगा और उसे next करना है.


इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो Automatic detect कर लेगा.

OTP


इसके बाद आपको Security Pin नंबर create करना है.


इसके बाद आपको आपके google pay प्रोफाइल पर क्लिक करना है.


payment methods पर क्लिक करना है.


  • इसके बाद आपको आपका बैंक सेलेक्ट करना है. इसके बाद ये automatic आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS सेंड होगा और आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा और आपका बैंक अकाउंट आपके google pay से लिंक हो जायेगा.  
  • इसके बाद New Payment पर क्लिक करना है. 


  • इसके बाद मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करना है और फिर अपना मोबाइल नंबर डालिए जिसका आप recharge करना चाहते है.
  • इसके बाद निक नाम  और ऑपरेटर and सर्किल select कीजिये और continue बटन पर क्लिक कीजिये 

  • इसके बाद प्लान को select कीजिये 
  •  Proceed to pay पर क्लिक कीजिये एवं इसके बाद अपना UPI पिन नंबर डालिए. अब आप मैसेज देखिये आपको मैसेज आया होगा कि आपका रिचार्ज successful हो चूका है. 

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने JIO नंबर या किसी अन्य टेलिकॉम कम्पनी के नंबर का recharge कर सकते है.

आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट में दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी लेकिन यदि फिर भी आपको कोई डाउट है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना डाउट क्लियर कर सकते है. 


Post a Comment

और नया पुराने