Corona virus kya hai

corona virus kya hai - coronavirus से नुकसान


Corona virus kya hai - corona virus से नुकसान 

कोरोना वायरस क्या है ?

(What is Coronavirus in Hindi)

विश्व स्वस्थ संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो सर्दी से शुरू होने वाली बीमारी पैदा करता है जिससे स्वसन तंत्र पर प्रभाव पड़ता है. कोरोना के दो मुख्य वायरस Middle East respiratory syndrome corona virus – MERS-CoV  और Severe Acute Respiratory Syndrome – SARS- Cov  है जो गंभीर बिमारियों का कारण बनता है. जैसे -  निमोनिया, बुखार, जुखाम.



Corona virus कोरोना परिवार का सबसे नया सदस्य है इसलिए इसके नाम के साथ Novel शब्द जोड़ा गया अर्थात Novel Corona virus (2019-nCoV) नाम से जाना गया.हाल ही में WHO ने इसका नाम COVID-19 रखा है क्यों कि इसका नाम इसके सरंचना के आधार पर पड़ा है. इस वायरस के चारों तरफ मुकुट (Crown) जैसी सरंचना होती है अर्थात इस वायरस में इर्द-गिर्द उभरे हुए काँटों जैसे ढाँचों को इलेक्ट्रान सूक्षमदर्शी में देखने पर मुकुट जैसा आकार दिखता है जिसके कारण इसका नाम Corona virus पड़ा है.
corona virus kya hai
यह वायरस कहाँ से आया है ?
यह वायरस चीन के अन्दर वूहान शहर के मीट मार्केट से फ़ैल रहा है. यह एक ऐसी बीमारी है जो Animal और पक्षियों से मनुष्यों में फ़ैल रहा है. इस वायरस के कारण पुरे विश्व में अब तक सबसे ज्यादा   केस पाए गए है जिसमें 15000 से ज्यादा लोगो की  की Death हो गई है.

Affected area

Corona virus Affected area
Corona virus Affected area


  • कोरोना वायरस से बचाव व उपाय

  1. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें
  2. अपने हाथों को अच्छे से साबुन या गरम पानी से धोये.
  3. मांस और अण्डों का सेवन न करे. यदि करते भी है तो इसे खूब पका कर खाये.
  4. समुद्री भोजन को खाने से बचे.
  5. किसी भी प्रकार का बंद डिब्बा भोजन, पुराना बर्फ का गोला, सील बंद दूध तथा दूध से बनी हुई मिठाइयाँ जो 48 घंटों से पहले की बनी हुई हो उसे खाने से बचे.
  6. दूध को अच्छे से उबाल कर इसका सेवन करें.
  7. किसी भी प्रकार का पेय प्रदार्थ जैसे कोल ड्रिंक, आइस क्रीम, कुल्फी आदि से खाने से बचे.
  8. खासते,छीकते वक्त नाक और मुंह को किसी रुमाल से ढके क्योंकि corona virus छीकने से भी फैलता है. 
  9. इसके रोकथाम के लिए अभी तक कोई भी टीका (वैक्सीन) या वायररोधी (Antiviral) उपलब्ध नहीं है.

Corona virus से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी 

  • कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने वाला भारत का पहला राज्य हरियाणा बना.
  • ओडिशा के प्रसिद्ध वार्षिक उत्सव चैत्र यात्रा को कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया गया है. 
  • हाल ही में कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक सरकार ने नमस्ते ओवर हैंडशेक अभियान शुरू किया है.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस का नाम COVID -19 दिया है.
  • कोरोना वायरस  को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है.


Post a Comment

और नया पुराने