Madhya pradesh ke dharmik sthal

दर्शनीय स्थल

Madhya pradesh ke dharmik sthal

मध्यप्रदेश के प्रमुख दर्शनीय स्थल

अमरकंटक - यह नर्मदा नदी का उद्गम स्थल तथा मंदिर के लिए विख्यात है ।
अमरकंटक

बाघ गुफाएं - बौद्ध गुफाओं में चट्टानों पर निर्मित भित्ति- चित्रों के लिए प्रसिद्ध है ।
बाघ गुफाएं

बांधवगढ़ - यहां वन्य जीव अभ्यारण, पुराना किला व शिलालेख दर्शनीय स्थल है ।
बांधवगढ़

भोपाल - राज्य की राजधानी है । भोपाल में देखने योग्य ताज- उल मस्जिद, गोहर महल, मोती मस्जिद, जामा मस्जिद, बड़ा तालाब( झील) बिरला मंदिर, मछली घर, राजकीय पुरातत्व संग्रहालय आदि है ।
भोपाल

चंदेरी - यह ऐतिहासिक नगर पहाड़ियों, झीलो एवं हरे जंगलों से घिरा है । यहां पर जैन मंदिर है । चंदेरी की जारीदार साड़ियां विश्व भर में प्रसिद्ध है ।
चंदेरी

दतिया - यहां राजा वीरसिंह देवकर का महल मुख्य आकर्षक है ।
दतिया

ग्वालियर - सिंधिया वंश की विरासत, यहां पर मंदिर, ग्वालियर दुर्ग, शाही महिला व संगीत सम्राट तानसेन समाधि, सूफी संत मोहम्मद गोस का मकबरा एवं रानी लक्ष्मीबाई की समाधि भी है ।
ग्वालियर

उज्जैन - उज्जैन क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित है । यह हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल है यह 12 वर्षों में लगने वाले कुंभ मेले के लिए प्रसिद्ध है ।
उज्जैन

खजुराहो - यहां चंदेल राजाओं द्वारा निर्मित भव्य मंदिर स्थापत्य और शिल्पकला के लिए उत्कृष्ट नमूने हैं ।
खजुराहो

मांडू - नर्मदा नदी के किनारे बसा ऐतिहासिक नगर जो रूपमती और संगीत प्रेमी बाज बहादुर के अमर प्रेम के कारण प्रसिद्ध है । मांडू में होशंगशाह का मकबरा, जामा मस्जिद, अशर्फी महल, रूपमती झरोखा, हिंडोला महल देखने योग्य है ।
मांडू

पचमढ़ी - यह सतपुड़ा पर्वतमाल पर 1067 मीटर की ऊंचाई पर होशंगाबाद जिले में स्थित प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है । यहां के अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थल है- जटाशंकर, बड़े महादेव, चौरागढ़, पांडव गुफाएं, धूपगढ़ ( सबसे ऊंची चोटी), बी. फॉल्स, रजत प्रताप फॉल्स आदि है ।
पचमढ़ी

पन्ना - भारत का एकमात्र हीरा उत्पादक क्षेत्र है ।
पन्ना

सांची- बौद्ध तीर्थ स्थान, बौद्ध कला संग्रहालय सांची के स्तूप विश्व प्रख्यात है ।
सांची

जबलपुर - मध्य प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर । यह शिक्षा एवं प्रशासनिक केंद्र है । जबलपुर के पास नर्मदा नदी पर भेड़ाघाट, धुआंधार जलप्रपात, चौसठ योगिनी मंदिर देखने योग्य स्थान है ।
जबलपुर



Post a Comment

और नया पुराने