Mp Sambhag Trick Hindi

madhya pradesh mein kitne sambhag hai
मध्यप्रदेश के संभाग - Mp Sambhag Trick Hindi
Madhya pradesh me kitne sambhag hai

मध्यप्रदेश में 10 संभाग है एवं जिलों की संख्या  52 है.


चचाई जलप्रपात
1. रीवा संभाग -
  1. टौंस जल - विद्युत परियोजना (315 मेगावाट) सिरमौर में है.
  2. यहाँ डेलोमाइट व गेरू खनिज पाएँ जाते है.
  3. बाणसागर परियोजना का मुख्यालय रीवा में है.
  4. यह सफ़ेद शेरों की भूमि व पूर्व विंध्य प्रदेश की राजधानी है.
  5. मध्यप्रदेश का सबसे ऊँचा जलप्रपात चचाई जलप्रपात है. यह बीहड़ नदी में है.
  6. यहाँ महाम्रत्युंजय का मेला लगता है.
  7. बीहड़ नदी में केवटी,बहूटी जलप्रपात है.
  8. यहाँ जिप्सम,हरसौठ,चूना - पत्थर एवं बॉक्साइट उत्खनित किया जाता है.
  9. मध्यप्रदेश का एक मात्र सैनिक स्कूल रीवा में है.
  10. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में है.
  11. यहाँ सुपारी के खिलौने बनते है.
2.नर्मदापुरम संभाग 
3.उज्जैन संभाग 
4.चम्बल संभाग 
5.ग्वालियर संभाग 
6.इंदौर संभाग 
7.शहडोल संभाग 
8.सीधी संभाग 
9.भोपाल संभाग 
10.जबलपुर संभाग

gk short trick hindi

sambhag in mp ट्रिक 

Trick – रीना उच गई सास भोजी

री - रीवा
ना - नर्मदापुरम
उ - उज्जैन
च - चम्बल
ग - ग्वालियर
ई - इंदौर
सा - शहडोल
स - सागर
भो - भोपाल
जी – जबलपुर


Post a Comment

और नया पुराने